चाईबासा : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खासजामदा में पढ़ने वाली नाबालिक छात्राओं को जबरदस्ती मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ यौन शोषण करने के आरोपी शिक्षक प्रेम कुमार को बस्ती जामदा आजीविका महिला ग्राम संगठन, बड़ाजामदा की दर्जनों महिलाओं ने मारपीट कर व उसे जूता-चप्पल का माला पहनाया. साथ ही शिक्षक के चेहरे पर कालिख पोत जामदा बस्ती में घुमाने के बाद महिलाएं उसे पैदल बड़ाजामदा बाजार होते हुए बड़ाजामदा ओपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया!
जामदा बस्ती व उक्त महिला संगठन की महिलाओं ने बताया कि शिक्षक प्रेम कुमार पिछले कुछ दिनों से उक्त स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को जबरदस्ती अपनी गोदी में बैठाकर मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता था. साथ ही छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था. उन्हें आँख भी मारता था व शौच करने जाने पर वह छात्राओं के शौचालय में जबरन प्रवेश करता था . छात्राओं के विरोध करने पर वह उनके साथ मारपीट करता है. जब घटना की शिकायत अनेक छात्राओं ने अपने परिजनों से की तो बस्ती की महिलाएं आग बबूला होकर स्कूल घुमाया बड़ाजामदा में पहुंची व उक्त शिक्षक के साथ मारपीट करते हुये जूता-चप्पल का माला पहना उसे जामदा बस्ती से लेकर बड़ाजामदा तक घुमाया.वहीं, महिलाओं व पिड़ित छात्राओं ने आरोपी शिक्षक प्रेम कुमार को उचित सजा देने हेतु उपायुक्त के नाम पत्र भी लिखा है.