एमजीएम अस्पताल में चोर गिरोह काफी सक्रिय है। अक्सर सामानों की चोरी हो रही है। इसी क्रम चोर ने अस्पताल में इलाजरत मरीजों की मोबाइल पर भी हाथ साफ कर लिया। मामला सामने आने के बाद अस्पताल की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवानों ने मोबाइल चोर को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक रोहतास का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले रोड एक्सीडेंट में घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस वार्ड में वह भर्ती था, उसी वार्ड से उसने सोनारी निवासी निमाई दास और बर्मामाइंस की रानी बेगम की मोबाइल चोरी कर ली। हंगामा होने के बाद सीसीटीवी फुटेज मके आधार पर चोर को पकड़ लिया गया।
इसी तरह एमजीएम अस्पताल में भर्ती विनोद कुमार दास की मोबाइल भी चोरी हो गई। वे एक सप्ताह से एमजीएम अस्पताल में एडमिट हैं।उन्हें ब्लड की जरूरत थी। आज ब्लड चढ़ाने के दौरान उनकी भी मोबाइल चोरी हो गई।