जमशेदपुरः दशहरा के दिन जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। बेली बोधनवाला घाट में प्रतिमा विर्सजन करने के दौरान कुछ लोग अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सरयू राय सहित अन्य मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से वह सीधे नदी में जा गिरा। इस दौरान वहां पहले से प्रतिमा विसर्जन कर रहे दूसरी कमेटी के लोग उसकी चपेट में आ गए। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए, जबकि गंभीर रूप से घायल एक को अस्पताल ले जाए जाने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अभिमन्यू गोराई की चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा प्रदान की, लेकिन उसे भी बचाया नहीं जा सका।
सभी घायल कीताडीह पूजा समिति के हैं। मामले की जानकारी मिलते ही उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं एसएसपी किशोर कौशल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखा। इसके बाद वे टीएमएच पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम जाना तथा बेहतर से बेहतर चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों को निर्देश दिया।
दुर्घटना में घायल
1. हुगरा मुखी, पिता- पिता गोविंदो मुखी, पो- दिपाड़ा, थाना मोहनपुर, जिला पश्चिमी मिदनापुर
2. गोपाल गोराई, पता- जिला पश्चिमी मिदनापुर
3. विजय गोराई- जिला पश्चिमी मिदनापुर
मृतक का नाम
1. वीरेन्द्र शर्मा- पिता पंचरोपन शर्मा, पता- कीताडीह, जमशेदपुर
मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घायलों से मिलने टीएमएच पहुंचे। उन्होंने परिजनों और घायलों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ मौके पर सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी और टीएमएच प्रबंधन के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं भाजपा नेता सुबोध झा ने विसर्जन में मरने वाले परिवार के लिए यह घटना अत्यंत दुखद है। सुबोध झा ने सरकार से मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए और घायलों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।