जमशेदपुर -पूर्वी सिंहभूम जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बालू के अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन को लेकर गुडाबांधा थाना अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। स्वर्ण रेखा नदी के केंदुआपाल घाट के समीप 5000 घनफीट अवैध बालू भंडारित पाया गया तथा मौके पर से 2 ट्रैक्टर, 2 हाइवा, 1 जेसीबी जब्त किया गया है। पकड़े गए वाहन के मालिकों तथा अवैध उत्खनन, भंडारण एवं प्रेषण करने में संलिप्त व्यक्तियों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है
एक अन्य छापेमारी में डीएमओ पूर्वी सिंहभूम एवं बिरसानगर थाना की टीम ने बिरसानगर हुरलुंग घाट पर बालू लदे 4 ट्रैक्टर व एक 407 वाहन को जब्त किया । 500 सीएफटी बालू व 1 व्यक्ति मौके से हिरासत में लिया गया। दोषियों के विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है!