जमशेदपुर
आदित्यपुर नगर निगम अब क्षेत्र की सफाई और बेहतर व्यवस्था पर फोकस कर रहा है। इसके तहत आने वाले दिनों में पूरे नगर निगम क्षेत्र से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शुल्क (SMW) लिया जाएगा। इसके लिए पहले कचरा उठाव की व्यवस्था की जाएगी और सभी लोगों को इस शुल्क का भुगतान करना होगा। इसकी शुरूआत गम्हरिया बाजार से की जा रही है।
आज नगर निगम के सिटी मैनेजर विकास शुक्ला गम्हरिया बाजार पहुंचे और इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाजार की साफ-सफाई आदि के लिए सभी दुकानदारों से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूजर चार्ज लिया जाएगा। प्रतिदिन दुकानदारों से 30 रुपए वसूले जाएंगे।
बता दें कि गम्हरिया मार्केट में 300 से ज्यादा छोटे-बड़े दुकानदार हैं। पहले दिन स्थानीय दुकानदारों ने शुल्क वसूली का विरोध कर दिया। बाद में दुकानदारों के साथ बैठक हुई और उन्हें जानकारी दी गई। उन्हें बताया कि बाजार की साफ-सफाई के लिए यह उपयोगिता शुल्क लिया जा रहा है और इसके लिए उन्हें कम्प्यूटराइज्ड बिल भी दिया जा रहा है।
सिटी मैनेजर ने कहा कि बाजार में शौचालय की स्थिति खराब है और उसका सुधार किया जा रहा है। शौचालय की स्थिति में सुधार होने तक बाजार में एक चलंत शौचालय लगाया जाएगा, ताकि दुकानदारों और ग्राहकों को किसी तरह परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कल से ही बाजार में चलंत शौचालय के साथ ही पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाएगी, ताकि पेयजल की समस्या भी दूर हो सके। आने वाले दिनों में बाजार में बोरिंग भी कराई जाएगी। इसके लिए नगर निगम को प्रस्ताव दिया जाएगा।