Mohit Kumar
दुमका : जिला के बासुकिनाथ धाम स्थित मेला के बीचो बीच कई वर्ष पुराना अग्रवाल धर्मशाला जर्जर अवस्था में भी संचालित हो रहा है। वर्ष 2018 में जिला प्रशासन का आदेश निकला था जिसमें उक्त धर्मशाला के जर्जर होने की बात सामने आई थी जिस कारण से अग्रवाल धर्मशाला को बंद करने की बात लिखी गई थी। आदेश के 2 वर्ष बाद जिला प्रशासन भवन निर्माण विभाग से वास्तु स्थिति का जांच कराया तो पाया गया प्लास्टर झड़ रहे हैं। वर्तमान में वर्ष 2023 का श्रावणी मेला संचालित हो रहा है ऐसे में धर्मशाला किसी कारणवश गिर जाए तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।
जिसको लेकर एसडीएम कौशल कुमार ने मीडिया को बताया कि ऐसे धर्मशाला पर जिला प्रशासन की नजर है, बहुत जल्द धर्मशाला को सील किया जाएगा।