जमशेदपुरः आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक जिला समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में हुई। इस बैठक में एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान सभी को Vulnerability, Critical एवं Shadow मतदान केंद्र के संबंधन्ध में पुन: समीक्षा कर आपसी समन्वय बनाने, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को योगदान कराने संबंधित अन्य दिशा-निर्देश दिए गए।