जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र से चोरी गए बुलेट मोटरसाइकिल को 2 माह बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को मोटरसाइकिल सहित चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
घटना 23 जनवरी की है। बिरसानगर जोन नंबर चार मधुर पथ के रहने वाले केशव कुमार सिन्हा ने बिरसानगर थाना में लिखित शिकायत की थी कि रात्रि 9:30 बजे घर के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू की, जिसमें दो माह बाद पुलिस को सफलता मिली।
गुप्त सूचना के आधार पर कमपुट बस्ती घोड़ाबंधा के रहने वाले अजय कर्मकार को पुलिस ने हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने ही मोटरसाइकिल चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल बरामद की और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।