जमशेदपुर: अखिल झारखंड छात्र संघ के नेतृत्व में आज इंटरमीडिएट फिजिक्स एवं बायोलॉजी का पेपर लीक मामले को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उपायुक्त के माध्यम से जैक अध्यक्ष के नाम एक मांग पत्र सौप कर इस प्रश्न पत्र लीक मामले में कार्यवाई करने एवं परीक्षा रद्द करने की मांग की गई।
क्या है मामला
गत 16 फरवरी 2024 को इंटरमीडिएट साइंस का फिजिक्स का परीक्षा 2 बजे से शुरू हुई, लेकिन एक टेलीग्राम ग्रुप में 1 बजकर 24 मिनट में ही प्रश्न पत्र एवं उत्तर दोनों ग्रुप एडमिन के द्वारा ग्रुप में भेज दिया गया। इसके बदले कुछ छात्रों से 800 रुपए का डिमांड भी किया गया।
छात्रों के माध्यम से शाम के 7 बजे छात्र आजसू को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद आजसू छात्र संघ आंदोलन की रूपरेखा तय कर रहा था और JSSC सीजीएल परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच करवाने की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष धरना दिया जा रहा है। इसके बाद 19 फरवरी को बायोलॉजी का प्रश्न पत्र उसी ग्रुप में 1 बजाकर 35 मिनट में लीक कर दिया गया।
कुछ शिक्षा माफियाओं ने JAC 11TH एंड 12TH BOARD नाम से एक टेलीग्राम ग्रुप बनाया गया है। इसी तरह का 10 से 12 ग्रुप है जिसमें इस तरह का खेल चल रहा है। इस ग्रुप में एडमिन के द्वारा चैलेंज किया गया है कि कल गणित की परीक्षा है और कल भी हमलोग 45 मिनट पहले प्रश्न पत्र ग्रुप में डाल देंगे। इस मामले से, जैक अध्यक्ष, जिला उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बेरिया, एसडीएम को अवगत करवा दिया गया है और परीक्षा रद्द करने के साथ ही मामले की जांच करने की मांग की गई है।
कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा कि कल गणित का पेपर लीक करने का दावा कर वर्तमान शिक्षा प्रणाली एवं सरकार को इन माफियाओं ने सीधा चैलेंज किया है। आजसू छात्र संघ ने इस ग्रुपर में किसी न किसी जिला शिक्षा विभाग के लोगों के भी शामिल होने का आशंका जताई है। उन्होंने परीक्षा रद्द कर मामले की जांच की मांग की है।
इस आंदोलन का नेतृत्व राजेश महतो एवं कामेश्वर प्रसाद ने किया। इस दौरान कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक, कुंदन यादव, अभिषेक, श्रेया सिंह, आनंदिता सिंह, आयुष कुमार, गोपाल नायक, दीक्षा कुमारी, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थीं।