Mohit Kumar
दुमका : संसदीय सीट पर मिली जीत के बाद बुधवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन के नेतृत्व में दुमका समेत कई प्रखंडों में विजय जुलूस निकाला गया। झामुमो समेत इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने होली एवं दीवाली एक साथ मनाते हुए जमकर अबीर गुलाल उड़ाया एवं पटाखे फोड़े। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गले लगाया एवं पूरे शहर में मिठाइयां बांटी। झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को 22527 वोटों के अंतर से पराजित कर दुमका सीट पर विजय पताका फहराया है।
दुमका संसदीय सीट पर 24 राउंड में मतगणना हुई और 90 टेबुल बनाए गए थे। छठे राउंड तक भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन आगे चल रही थीं, उसके बाद सातवें राउंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी नलिन सोरेन ने बढ़त बनानी शुरू की जो लगातार 24 राउंड तक जारी रही। सातवें राउंड के बाद नलिन सोरेन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। शिकारीपाड़ा विधानसभा से सात बार विधायक रहे नलिन सोरेन की जीत से झामुमो समेत गठबंधन के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। झामुमो के वरिष्ठ नेता नलिन सोरेन ने सबसे पहले अपने कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि, यह जीत कार्यकर्ताओं एवं जनता की जीत है। उनकी प्राथमिकता बच्चों को रोजगार एवं किसानों को सिंचाई व्यवस्था मुहैया कराने की रहेगी।
नलिन सोरेन को दुमका संसदीय क्षेत्र के शिकारीपाड़ा विधानसभा से 25000 से अधिक एवं जामताड़ा विधानसभा से तकरीबन 35000 की बढ़त मिली जो उनकी जीत में निर्णायक साबित हुई। हालांकि भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को दुमका, जामा, नाला एवं सारठ विधानसभा से बढ़त हासिल हुई, परंतु उन्हें उतनी बढ़त नहीं मिल पायी जो उन्हें जीत दिला पाती। बहरहाल नलिन सोरेन ने अपनी जीत को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को समर्पित करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, सबों के साथ समान व्यवहार करेंगे। बुधवार को नलिन सोरेन ने खुली जीप पर सवार होकर विजय जुलूस निकाला, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।