जमशेदपुरः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयार कर रहा है। इस क्रम में 100 % दिव्यांगों को मतदान कराने के लिए सिदगोड़ा टाउन हॉल में ‘सारे दिव्यांग करेंगे मतदान’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला के दिव्यांग शामिल हुए। वहीं उपायुक्त सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने समाज में सेवा भावना और उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मतदान के दिन किस तरह दिव्यांगों को केंद्र तक ले जाया जाएगा, इसके बारे में भी जानकारी दी और उन्हें शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं उपायुक्त, डीडीसी और एसडीओ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को भी रवाना किया।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग 16000 दिव्यांग मतदाता हैं। इस चुनाव में जिला प्रशासन की ओर से उन्हें घर से मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत उनके लिए अलग से काउंटर और घर से मतदान केंद्र तक लाने ले जाने की सुविधा दी जाएगी, ताकि वे 100 परसेंट मतदान कर सकें।