Mohit Kumar
दुमका : आदिवासी छात्र हत्याकांड से आक्रोशित समाज के लोगों ने गुरुवार को महापंचायत के बाद हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग को कुरमाहाट चौक के पास जाम कर दिया। इस दौरान हजारों की संख्या में आदिवासी व गैर आदिवासियों ने सड़क के बीचों बीच बैठ कर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया।
हालांकि प्रशासन सड़क जाम को लेकर सुबह से ही अलर्ट थी और इसके लिए दुमका से आने वाले वाहनों को महारो मोड़ से और हसडीहा की ओर जाने वाले वाहनों को रामगढ़ मोड़ से डायवर्ट कर दिया था। लोग 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ़्तारी, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा, एक सरकारी नौकरी और स्पीडी ट्रायल के जरिए दोषियों को सजा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे थे।
देर शाम मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी बिजय कुमार को लोगों ने मांगं पत्र सौंपा। इसके बाद डीएसपी ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ़्तारी, जिला के किसी विभाग में परिवार के किसी सदस्य को अनुबंध पर नौकरी में सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया।