Mohit Kumar
दुमका : दुमका के हटिया परिसर में अवैध रूप से पशुओं की तस्करी हो रही है और विभाग इससे बेखबर है। जब हमने वहां एक व्यक्ति से पूरे मामले जानकारी लेनी चाही तो वह ख़ुद को कभी निगरानी विभाग से बताया तो कभी मीडिया से। उस व्यक्ति ने अपना नाम तक नहीं बताया। इससे साफ तौर यह पता चलता है कि यहां पशु माफिया को खुली छूट है।
बड़ा सवाल उठता है कि आखिर खुले आम हो रही पशु तस्करी के मामले में जिला प्रशासन मौन क्यों है। बता दें कि दुमका जिले सप्ताह में शुक्रवार के दिन पशु हाट लगती है। हाट में बड़े-बड़े पशुओं जैसे गाय, बकरी, भेड़ आदि की बिक्री होती है। पश्चिम बंगाल से और बांग्लादेश से आकर पशु तस्कर यहां बड़े-बड़े पशुओं की खरीदारी करते हैं और अवैध रूप से बिना परमिट के ट्रक में लोड कर पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बांग्लादेश ले जाते हैं।
मीडिया द्वारा जब हाट परिसर में पशु तस्करों और ट्रक ड्राइवर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों का कोई लेना-देना नहीं है। हम लोगों को भाड़ा मिलता है हम लोग ले जाते हैं। कहां ले जाते हैं, इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि सबका सेटिंग है। बॉर्डर पार कर बांग्लादेश ले जाते हैं। कहा गया कि इसमें विभाग का कमीशन बंधा हुआ है। सबको कमीशन मिलता है।
उपस्थित लोगों से पूछे जाने पर अपने आप को पशुपालन विभाग का बताते हुए मीडिया से दूर भागते नजर आए। अगर इसकी गहनता पूर्वक जांच कराई जाए तो बहुत बड़े पशु तस्करी रैकेट का खुलासा होगा और विभाग में बहुत बड़ा खेल उजागर होगा।