जमशेदपुर
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्वी सिंहभूम जिला स्तरीय वार्षिक बैठक 4 अप्रेल को घाटशिला रेलवे स्टेशन के पास स्थित मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्यालय में आयोजित की गई है। इस वार्षिक बैठक में जिला स्तरीय संघीय पदाधिकारी, प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष और सचिव, पूर्वी सिंहभूम जिले से प्रमंडलीय एवं राज्य स्तरीय पदाधिकारी (वर्तमान और पूर्व) भी शामिल होंगे।
इस बैठक में जिला कमेटी के दो रिक्त पद संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष की सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त जिला अध्यक्ष पद पर चयन किया जाएगा। कल घाटशिला में आयोजित होने वाले इस बैठक में जिला कमेटी के तीनों रिक्त पदों पर आम सहमति से पदाधिकारियों के चयन का प्रयास होगा। किसी पद पर एक से अधिक दावेदार होने की स्थिति में चुनाव की नई तिथि की घोषणा की जाएगी एवं संघीय संविधान के तहत चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
बैठक में शामिल होने वाले सभी संघीय पदाधिकारियों से संघर्ष शुल्क, सदस्यता शुल्क एवं अन्य मद में प्राप्त राशि, सूची सहित बैठक में भाग लेने की अपील की गई है। इस बैठक के आयोजन की जिम्मेवारी घाटशिला प्रखंड को दी गई है। साथ ही इस आयोजन में मुसाबनी, धालभूमगढ़ तथा अन्य प्रखंड भी सहयोग कर रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव एवं जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका ने सभी संबंधित संघ के पदाधिकारियों से इस बैठक में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है।