जमशेदपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड द्वारा शहर में आयोजित Jam @ Street में लोगों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान खास तौर पर रतन टाटा के गीत और पोस्टर छाए रहे। देश में रतन टाटा पर पहली बार बनाई गई वीडियो अलबम पर कलाकारों ने तिरंगा के साथ नृत्य किया। इसके अलावे रोड सेफ्टी, देश भक्ति गीत और कोरोना जागरूकता पर कलाकारों ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। रतन टाटा के गाने से चर्चित हुए गायक अजीत अमन ने देश भक्ति और रतन टाटा के गीत पर लोगों को झुमाया। इस अवसर पर ‘कला संगम कला मंच और उदय मूवीज के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। अजीत अमन ने बताया कि रतन टाटा और देश भक्ति गीतों पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य को लोगों ने खूब सराहा।
इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
नृत्य करने वाले कलाकारों में कोरियोग्राफर सुपर बबलू, रवि लामाय, सुदर्शन, गौतम लोहार,अनादी, रमेश, मनोहर, बब्लू, अरमान, चंदन, आलिशा, रोहित, प्रसाद आदि शामिल थे। इसके अलावे उदय साहू, मनोज पांडे, असीम पोदार, मनोज श्रीवास्तव की भी अहम भूमिका रही।
संस्थापक दिवस पर वीडियो एलबम होगा लांच
गायक अजीत अमन ने बताया कि उनकी पूरी टीम आगामी 3 मार्च को होने वाले संस्थापक दिवस को लेकर एक नया वीडियो एलबम बना रही है। इस अलबम को संस्थापक दिवस के एक सप्ताह पहले लांच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी टीम रतन टाटा और जमशेदपुर पर दो वीडियो एलबम बना चुकी है। इस बार संस्थापक दिवस पर जो एलबम लाई जा रही है वह पिछले दोनों वीडियो एलबम से अलग होगी।