Mohit Kumar
दुमका : दुमका एसीबी को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के एक एएसआई राजकुमार सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में एएसआई के एक सहयोगी स्वरूप सिन्हा को भी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है।
इनके विरुद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो के दुमका स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में एक पीड़ित शख्स गरडी के अभिषेक कुमार ने शिकायत की थी कि उनके विरुद्ध बिजली चोरी का केस हुआ था। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी घर जाकर दबाव दे रहा था और टॉर्चर कर रहा था। केस में राहत दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग भी की जा रही थई।
परेशान होकर अभिषेक ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की और आज जैसे ही उसने रिश्वत की राशि की पहली किश्त 10 हजार रुपये दी, एएसआई ने रुपये लेने के बाद गिनने के लिए नावाडीह निवासी स्वरूप सिन्हा को थमा दिया। इसके बाद एसीबी ने उसे ट्रैप कर लिया। एसीबी के एसपी कैलाश करमाली ने ट्रैपिंग की पुष्टि की है।