जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में बीती रात एक टेंपो अनियंत्रित होकर मेडिकल दुकान में जा घुसा। इस घटना में दुकान मालिक सहित तीन लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि जगन्नाथ मेडिकल के मालिक दुकान बंद कर दो अन्य लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार टेंपो ने अनियंत्रित होकर तीनों को अपनी चपेट में लेते हुए दुकान से जा टकराया। दुर्घटना में दुकान मालिक सुशांत साहू और 2 अन्य घायल हो गए। घटना के बाद टेंपो चालक फरार होने में कामयाब रहा।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के साथ वहां मौजूद लोगों के साथ कुछ देर के लिए विवाद हो गया। हालांकि किसी तरह मामला को शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस टेंपो को जब्त कर थाने ले गयी। तीनों घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल में कराया गया।