जमशेदपुर
पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत के खापचाडुंगरी बस्ती निवासी बुजुर्ग बाबा महकम कर्मकार अब एक बार फिर से खुद ही एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे। उन्हें किसी के मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा संभव हो सका है समाजसेवा और भाजपा नेता अंकित आनंद की पहल से। अंकित की की पहल पर समाजसेवी रवि जायसवाल ने उन्हें व्हील चेयर उपलब्ध कराई।
बता दें कि एक दुर्घटना के बाद से महकम कर्मकार चलने-फ़िरने में असमर्थ थे। खाट पर पड़े रहने से वे अपने कमरे से बाहर नहीं आ पाते थे। पिछले दिनों स्थानीय युवक राजा कर्मकार ने इसकी सूचना शिक्षा सत्याग्रह के नेता अंकित आनंद को देकर मदद का आग्रह किया था। अंकित के अनुरोध पर चर्चित समाजसेवी रवि जायसवाल ने उन्हें एक आधुनिक व्हीलचेयर उपलब्ध कराया। सोमवार को आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, प्रवक्ता अप्पू तिवारी की उपस्थिति में शिक्षा सत्याग्रह के नेता अंकित आनंद ने खापचाडुंगरी पहुंचकर बुजुर्ग बाबा को व्हीलचेयर सुपुर्द किया। इस भेंट को पाकर बाबा अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने दिल से आभार जताया और भरपूर आशीर्वाद दिया।
व्हीलचेयर पर सवार बाबा ने थोड़ी दूर घूमा लाने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि कई साल के बाद वे अपने कमरे से बाहर आ पा रहे हैं और बाहर की हवा और धूप में अच्छा महसूस कर रहे हैं। व्हीलचेयर सौंपने के क्रम में नेताओं ने उम्मीद जतायी कि इससे बाबा की चुनौतियां थोड़ी कम होंगी। इस सहयोग के लिए रवि जायसवाल के प्रति आभार जताते हुए अंकित आनंद ने कहा कि ईश्वर ऐसे सेवादारों के सामर्थ्य में वृद्धि करे, ताकि वे दूसरों की सेवा कर सकें। कहा कि ऐसे वंचितों की सेवा कर पाने को अपना सौभाग्य समझता हूं। बातचीत के क्रम में वृद्ध ने बताया कि उनका आधार कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गये हैं और घर पर विद्युत कनेक्शन भी नहीं है। आजसू नेता कन्हैया सिंह ने इस आशय में विद्युत विभाग के स्तर से वांछित मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर विशेष रूप से पंकज मिश्रा, राजा कर्मकार, विवेक प्रसाद, अशोक स्वामी, उज्ज्वल कांत, अमन राज, अमर प्रसाद, रविरंजन पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।