जमशेदपुर
श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन माह के अवसर पर श्याम मन्दिर में रोजाना एक माह तक बाबा श्याम का संकीर्तन होगा। इसका शुभारंभ भजन गायक सुभाष शर्मा के द्वारा मन्दिर परिसर में, मम्मी सिल दे निशान मन्ने खाटु जाना सा भजन के साथ किया गया। इस भजन पर सभी श्याम भक्त झूमते नाचते हुए बाबा श्याम का जय जयकार करने लगे। भजन संध्या में मुख्य रूप से दुर्गा चौधरी, चंदन रूंगटा, विक्रम जालान, मॉन्टी चौधरी, नेका पाल, पवन झा, राजीव साव, सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित थे।
इससे पहले मंदिर के पुजारी सुभाष शर्मा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि आगामी 18 मार्च तक प्रतिदिन श्याम मंदिर में 8.30 बजे से बाबा श्याम का कीर्तन किया जाएगा। समिति के सह सचिव चंदन रूंगटा की देख रेख में पूरे माह मंदिर परिसर मे संकीर्तन होगा। इसके अलावा आगामी 14 मार्च को रघुनाथपुर से चांड़िल तक पैदल निशान यात्रा का आयोजन होगा।