जादूगोड़ा में सरकारी होर्डिंग्स से सरकार आपके द्वार का बैनर गायब लगे हैं पूजा कमिटी के बैनर
अभी जारी है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, बैनर हटने से लोगों को नहीं मिल पा रही कार्यक्रम की जानकारी
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में इन दिनों छुटभैया नेताओं के बीच बैनर संस्कृति इस कदर छाई हुई है की सभी अपना -अपना चेहरा किसी न किसी नेता के साथ देखना चाहते हैं . इसलिए हर चौक चौराहे पर आपको किसी न किसी नेता का बैनर देखने को मिल ही जायगा. मगर जादूगोड़ा के पूर्व हो चुके नेताओं ने तो अब हद ही कर दी है. इन लोगों ने जादूगोड़ा मोड़ चौक , जादूगोड़ा बाज़ार , एवं जादूगोड़ा अस्पताल चौक पर लगे सरकार आपके द्वार योजना का बैनर हटा कर उसके स्थान पर काली पूजा कमिटी का बैनर चस्पा कर दिया है . जिसके कारण आम लोगों को योजना के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है!
ज्ञात हो की अभी झारखण्ड सरकार द्वारा पूरे राज्य में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत पूरा सरकारी अमला उठ कर प्रखंड और पंचायत स्तर पर आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर रही है और लोगों की समस्याओं का सीधा समाधान भी हो रहा है . इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार -प्रसार के लिए सरकार ने विज्ञापनों और अन्य प्रचार माध्यमो के सहारे आम लोगों तक अपनी पहुँच बनाई है . ऐसी स्थिति में ऐसे होर्डिंग सरकारी योग्नाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुँचाने में काफी मददगार साबित होते हैं . मगर जादूगोड़ा में स्थिति ठीक इसके उलट है जहाँ सरकार ने सरकारी रुपये खर्च करके अपना होर्डिंग लगाया वही स्थानीय छुटभैया नेताओं ने सरकार की इस योजना पर अपना होर्डिंग चस्पा करके पूरी प्रचार सामग्री की वाट लगा दी .