Mohit Kumar
दुमका : बाबा बासुकीनाथ में नव वर्ष पर श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए बासुकीनाथ धाम पूरी तरह से तैयार है। नववर्ष की शुरुआत लोग मंदिरों में पूजा पाठ के साथ करना पसंद करते हैं। ऐसे में नव वर्ष के मौके पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है।
बासुकीनाथ नगर प्रशासक आशीष कुमार ने बताया कि 1 जनवरी को बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण के लिए एवं संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आमोद नारायण सिंह ने बताया कि 31 दिसम्बर से ही मंदिर के सभी प्रवेश निकास द्वार पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। साथ ही मेडिकल की एक टीम भी मंदिर परिसर में मौजूद रहेगी। संभावित भीड़ को देखते हुए निर्धारित समय से पूर्व ही मंदिर का पट श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना के लिए खोल दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को शिवगंगा से क्यू काम्पलेक्स होते हुए कतारबद्ध तरीके से मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कराकर सुगमतापूर्वक जलाभिषेक कराया जायेगा।
वहीं पंडा धर्म रक्षिणी सभा के प्रवक्ता सुबोध चंद्र झा ने बताया कि पंडा समाज प्रशासन के सहयोग के लिए हर समय तत्पर है। श्रद्धालुओं के पूजा पाठ के दौरान मंदिर में किसी प्रकार की अफरा तफरी का माहौल न हो इसको लेकर पंडा समाज पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि हमारा हर संभव प्रयास रहेगा कि नव वर्ष के अवसर पर बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु सुगमता पूर्वक बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सके और यहां से एक अच्छा संदेश लेकर अपने घर वापस जाएं।