जमशेदपुरः विश्वकर्मा समाज के चुनाव से पूर्व शक्ति प्रदर्शन होने लगा है। संगठन का एक पक्ष दूसरे को किनारे करने में लगा है और यही कारण है कि यह मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया। आज जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के बाराद्वारी विश्वकर्मा भवन स्थित कार्यालय में मदन शर्मा, मुन्ना शर्मा और राजेंद्र शर्मा गुट द्वारा ताला तोड़ कर जबरन प्रवेश कर मीटिंग करने का प्रयास किया गया। उनके द्वारा भवन में तोड़फोड़ भी की गई।
गौरतलब है कि आगामी 11 सितंबर को चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है और चुनाव के लिए एसडीओ को पत्र भी दिया गया है। समाज के भवन में किसी प्रकार की गतिविधियों की अनुमति चुनाव पदाधिकारी ने नहीं दी है। इसके बावजूद विश्वकर्मा भवन में मदन शर्मा एवं मुन्ना शर्मा गुट ने गुंडागर्दी करते हुए वहां के गार्ड के साथ मारपीट कर ताला तोड़ कर खुद को कार्यकारिणी का बता कर भवन में प्रवेश कर गए और वहां मीटिंग की। जब पूरे समाज को पता चला तो सभी भवन पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा था।
इसके बाद प्रशासन को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस आई और उन्हें बाहर करना शुरू किया। इस दौरान उस गुट द्वारा समाज के कार्यकारिणी पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की की गई। इसके बाद मामला थाना पहुंचा। इस सारे प्रकरण के दौरान विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा शहर में नहीं थे। वे समाज की मीटिंग में शामिल होने रांची गए थे। उनके आने के बाद मामले में आगे की कार्यवाही होने की बात कही जा रही है।