जमशेदपुरः मानगो एनएच 33 स्थित बिग बाजार में काम कर रहे सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मी चार महीने से प्रतिष्ठान के द्वारा भुगतान नहीं होने के कारण आक्रोशित हैं। आज सभी कर्मचारी धरना पर बैठ गए। कर्मचारियों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी दी। कर्मचारियों ने बताया बिग बाजार में ताला लग गया है। चार महीने से सफाईकर्मी और सुरक्षाकर्मी को भुगतान नहीं किया गया है। अधिकारी आते हैं और केवल आश्वासन देते हैं। एरिया मैनेजर ने कहा कि कंपनी बड़ी है पुलिस को बुलवाकर अंदर करवा देंगे और गोली मरवा देंगे। कर्मचारियों के घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं। चार महीना से भुगतान नहीं हो पाने के कारण कर्मचारियों को बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। घर में चूल्हा सही से नहीं जल रहा है, जिस कारण सभी भूखमरी के कगार में पहुंच गए हैं।
बता दें कि सभी कर्मचारी 30 अप्रैल से ही धरना में बैठे हुए हैं। लोगों की सुनवाई जब छः दिन तक नहीं हुई और इन्हें अंदर करवाने और जान मारने की धमकी मिलने लगी तब थक हार कर इन लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलवाया। मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने एरिया मैनेजर को फोन किया। एरिया मैनेजर ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही धमकी देने के खिलाफ में कल मानगो थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
इसके साथ ही सभी कर्मचारी उपायुक्त से मिलकर अपनी बात रखेंगे। फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में बिग बाजार के समीप आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया।
मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा और ताकतवर हो जाए गरीब का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारी अपनी मजदूरी और मेहनतना मांग रहे हैं और प्रबंधक मूकदर्शक बने हुए हैं यह नहीं चलेगा। विकास सिंह ने कहा कि जब तक इनका वेतन नहीं मिलेगा तब तक इनके हर आंदोलन में वे शामिल रहेंगे। धरनी पर अनीता ठाकुर, अमरनाथ गुप्ता, किरण देवी, अंजू देवी, विपिन यादव, धनंजय तंतुबाई, अजय कुमार, अभिषेक डीगर, सप्तमी बाला देवी, बुलेट सॉव, रमन झा, राधेश्याम गोस्वामी, अशोक शर्मा, रमेश कुंभकार, अरुण कुमार, लक्ष्मी कुंभकार, दुर्गाचरण महाली, देवाशीष कुमार, संदीप शर्मा सहित अन्य लोग बैठे थे।