Amit Raj
पटनाः बिहार में चार पार्टियों लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, लोक समाज पार्टी, जागरूक समाज दल और राष्ट्रीय अति पिछड़ा अधिकार मंच ने मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी की है। सभी पार्टियों के साझा मंच द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में 30 प्रत्याशियों को उतारने का फैसला किया है। इनमें से कुछ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उक्त जानकारी लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु ठाकुर ने मंगलवार को दारोगा प्रसाद राय पथ स्थित कर्पूरी ठाकुर स्मारक के पास एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां बड़े सवालों को लेकर आगे आई हैं। कहा कि भारत सरकार ने जो आरक्षण लागू किया है, उसमें अति पिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि 990 अति पिछड़ी जातियों का एक भी नुमाइंदा संसद में नहीं है। इसलिए जो हिस्सेदारी है, वह संसद में आबादी के समतुल्य नहीं है। उन्होंने भारत सरकार से रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग करते हुए इन वर्गों के लिए उनकी संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी देने के साथ ही महादलित को भी आबादी के अनुसार हिस्सेदारी देने की मांग की।
इस मौके पर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम नंदन ठाकुर, राष्ट्रीय अति पिछड़ा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, अति पिछड़ा अधिकार मंच के कोषाध्यक्ष एवं पटना साहिब उम्मीदवार गुलाब प्रसाद, मदन ठाकुर, जुबोधन महतो निषाद, रविन्द्र चन्द्रवंशी, गणेश माझी, गया लोकसभा लोसपा उम्मीदवार धीरेन्द्र पासवान , उदय ठाकुर, राहुल कुमार, कंचन सिंह यादव, फुलवंती देवी, इंदु देवी, अर्चना शर्मा, विजय प्रकाश उर्फ विक्की आदि मौजूद थे।