जमशेदपुर: मजदूर दिवस के मौके पर आगामी एक मई को सभी मजदूर यूनियन के साथ मिलकर इंटक द्वारा विशाल मोटर साइकिल रैली निकाली जाएदी। यह जानकारी टिनप्लेट यूनियन कार्यालय में सोमवार को प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए दी।
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि जमशेदपुर को भारत में मजदूर और औधोगिक नगरी के रूप में जाना जाता है। इसे लेकर प्रत्येक वर्ष एक मई मजदूर दिवस पर मजदूरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित की जाती है। इसके तहत इस वर्ष विशाल मोटर साइकिल रैली निकाली जायेगी। यह रैली सुबह 9 बजे आदित्यपुर पुल के समीप से शुरू होगी, जो बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी होते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचकर सभा के में परिवर्तित होगी।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह सहित अन्य यूनियन नेता मौजूद थे।