Mohit Kumar
दुमका : दुमका पुलिस ने आज ओम ट्रेवल्स के मालिक से रंगदारी मांगने समेत कई मामलों का खुलासा किया। दुमका समाहरणालय स्थित एसपी सभा कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने रंगदारी मांगने सहित 3 अलग-अलग मामलों का उद्भेदन किया।
बता दें कि दुमका शहर के न्यू बाबुपाडा निवासी ओम ट्रेवल्स के मालिक महेश कुमार नारनोली को अज्ञात अपराधियों द्वारा फोन कर रंगदारी की मांग की गई थी। नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी थी। इस बाबत 12 अप्रैल 2024 को महेश कुमार नारनोली ने नगर थाना में लिखित शिकायत की थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया था। कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद टीम द्वारा 27 अप्रैल 2024 को हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुधानी, ठाढ़ी खसिया एवं जरमुंडी थाना क्षेत्र के डोमनाडीह से कुल 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से नगर थाना क्षेत्र के नेशनल स्कूल के पीछे का रहने वाला मुकेश कुमार मांझी तथा जरमुंडी थाना क्षेत्र के सुनील वैद्य, नितिन कुमार यादव एवं सावन कुमार सिंह शामिल हैं। इनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए दो फर्जी सिम, एक मोबाइल, एक देशी पिस्तौल, दो देशी पिस्तौल का मैगज़ीन, पांच राउंड जिंदा कारतूस तथा एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
जेल से निकल कर व्यावसायिक वाहनों से लूटपाट कर रहे थे नीतीश और सावन
वहीं एक अन्य मामले का उद्वेदन करते हुए एसपी ने बताया कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के डोमनाडीह का रहने वाला नीतीश कुमार कुछ दिन पूर्व जेल से छुटकारा आया है। वह अपने अन्य साथियों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। सूचना पर एक टीम गठित कर उसके घर पर छापेमारी की गई, जहां से दो युवक भागने लगे। तलाशी लेने पर नीतीश कुमार यादव के बिस्तर के नीचे से एक लोडेड देशी पिस्तौल तथा एक अलग से मैगजीन बरामद हुआ। वहीं सावन कुमार सिंह की कमर से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ। उसके पॉकेट से एक अतिरिक्त जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। सावन कुमार सिंह 8 साल हत्या के केस में जेल में बंद था जो छूट कर बाहर आया था। नीतीश कुमार यादव भी हंसडीहा में हत्या केस में जेल से छूटकर बाहर आया था। दोनों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक गिरोह बना लिया था जो व्यावसायिक वाहनों से आए दिन छिनतई करने का काम करता था। इन लोगों द्वारा जरमुंडी थाना क्षेत्र के घोरटोपी मोड़ के पास 14 फरवरी 2024 और 20 फरवरी 2024 को दो मछली लोड पिकअप वैन की लूट की गई थी। इस गिरोह द्वारा कुछ दिन पूर्व हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुर्माहाट में चदरा लोड पिकअप वाहन को लूटने का प्रयास किया गया था। इनके द्वारा गंगवाड़ा एवं सरैयाहाट जंगली मोड़ के पास भी गाड़ियों से लूटपाट का प्रयास किया गया था।