जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में गोविंदपुर को रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बारे में घायल सोना मरदाना ने बताया कि वे अपने एक दोस्त संतोष पांडे के साथ बाइक से हाथी खेदा मंदिर गए थे। वहां से लौट के क्रम में बोड़ाम मुख्य सड़क के चिमटी गांव के समीप, सामने से तेज रफ्तार से आ रही है हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
इस दुर्घटना में बाइक चला रहे संतोष पांडे की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से घायल सोना को एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इधर घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल और मृतक दोनों गोविंदपुर सामुदायिक भवन मैदान के समीप के रहने वाले हैं।