जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड में देर रात्रि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भालूबासा निवासी युवक की मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार अमित तिवारी भालूबासा का रहने वाला है और राशन दुकान चलाता है। पिछले कुछ महीने से वह आजाद नगर क्षेत्र में ही रहता आ रहा है। देर रात्रि ढाई बजे के लगभग बाइक से घर आ रहा था। इसी बीच चाणक्यपूरी कॉलोनी के समीप सड़क पर रखे ईंट के ढेर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे पुलिस उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सुबह पुलिस के द्वारा घटना की सूचना दी गई। परिजनों ने यह भी बताया कि इसके साथ एक और युवक भी था, लेकिन वह इलाज करा कर लौट गया है। फिर वह वापस नहीं आया फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।