जमशेदपुरः बिरसा युवा मंच झारखंड द्वारा एक अनोखी पहल करते हुए हुए सेंचुरियन ब्लड डोनर्स को सम्मानिक किया गया। बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस एरिया के गोल्डन सैंड बैंक्वेट हॉल में किया गया। इसके लिए ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया, जिन्होंने 100 से अधिक बार रक्तदान कर लोगों के लिए “जीवन रक्षक” की भूमिका निभाई है।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 13 जीवन रक्षकों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसएसपी ने बिरसा युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि केवल ग्रामीण ही नहीं शहरी लोगों के बीच भ्रम है कि रक्तदान करने से कमजोरी हो जाती है। इस प्रकार के आयोजन से लोगों के बीच जागरूकता आएगी। वहीं संस्थापक सह अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह कहा कि जमशेदपुर झारखंड का इकलौता शहर जहां के लोग रक्तदान को उत्सव के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले जीवन रक्षकों को सम्मानित करते हुए बिरसा युवा मंच को गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवा पीढ़ी रक्तदान के प्रति प्रेरित होंगे।