Amit Raj
पटना : अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में स्थापित होने के बाद पहली रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है। रामनवमी के अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य पटना के डाक बंगला चौराहा पहुंचे और रामनवमी शोभा यात्रा में लोगों का अभिवादन और स्वागत किया। इस मौके पर वे शोभा यात्रा राम जुलूस में भी शामिल हुए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद इस रामनवमी प्रभु श्रीराम टेंट से निकलकर अपने धाम में विराजे हैं। देशभर में हर्षोल्लास का माहौल है। इस दौरान पूरा डाक बंगला जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। रामभक्तों की यह खुशी अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना के कारण भी नजर आ रही थी। यह पहली बार है जब राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी का आयोजन किया जा रहा है।