लोकसभा चुनाव को देखते हुए जमशेदपुर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बार फिर कामयाबी हासिल हुई है। इस बार पुलिस ने कमलपुर थाना क्षेत्र से भरी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद जब्त की है।
पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली शी कि पिछले कुछ दिनों से कमलपुर थाना क्षेत्र में नकली शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान एक 407 ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से 400 बोतल नकली विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
गिरफ्तार लोगों ने बताया कि बोडाम क्षेत्र में स्प्रिट लाकर नकली ब्रांडेड विदेशी शराब बनाया जाता है। पुलिस ने वहां भी छापेमारी कर शराब बनाने की सामग्रियों को जब्त कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों में जमशेदपुर के उलीडीह शंकोसाई निवासी बिट्टू कुमार महतो, सिदगोड़ा न्यू बारीडीह के अमित कुमार और भालूबासा के रहने वाले सचिन प्रसाद शामिल हैं। सभी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।