चाईबासा :- अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पश्चिमी सिंघभुम जिले में भी भारतीय जनता पार्टी ने सभी प्रखंडों में धरना प्रदर्शन आयोजित करने की तैयारी कर ली है , इसे लेकर आज पश्चिमी सिंहभुम के भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष सतीश पूरी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जी बी तुबिड तथा पूर्व विधायक शशिभूषण सामड एवं पुतकर हेम्ब्रोम की उपस्थित में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया , इस मौके पर जानकारी देते हुए पश्चिमी सिंहभुम भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखण्ड की हेमंत सरकार लोक लुभावन वायदों के सहारे सत्ता हासिल की , जो हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है , एवं जिसके विरुद्ध पार्टी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है , जिसके अलोक में आगामी 7 नबम्बर से 13 नबम्बर धरना प्रदर्शन किया जायेगा ,
वहीं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जेबी तुबिद ने भी हेमंत सरकार के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए , उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के तीन वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने वाला है , जो केवल लूट खसौट में ब्यस्त रहा एवं जिसके चलते पुरे राज्य में विकास कार्य ठप्प पड गया है , इस मौके पर जिला अध्यक्ष सतीश पूरी,जिला उपाध्यक्ष बबलू शर्मा एवं जेबी तुबिद , पूर्व विधायक शशिभूषण सामड , पूतकर हेम्ब्रोम के अलावे मनोज लियांगी तथा विप्लब सिंह के साथ हेमंत केशरी आदि उपस्थित रहे