अंत्योदय योजना , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा (PHH) कार्ड के तहत क्षेत्र में 1 रुपये में चावल/गेहूँ वितरण किये जाने के कार्य में लगे ट्रांसपोर्टर इनदिनों घपला करने व्यस्त हैँ ,ट्रैक्टर में मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट लगा कर धडल्ले से सरकारी अनाज की कालाबाजारी को अंजाम देने मे जूटे हैँ
विगत कई वर्षो से झारखण्ड सरकार की मंत्री जोबा मांझी के विधानसभा क्षेत्र मे पड़ने वाले गुदडी प्रखंड के कई गांव मे गरीबों तक सरकारी अनाज नहीं पहुँच पा रही है , यहाँ परिवहन अभिकर्ता के साथ अन्य पदाधिकारियों की मिलीभगत से अनाज के कालाबाजारी करने का सिलसिला लम्बे समय जारी है, जानकारी के अनुसार सोनुआ प्रखंड से फर्जी नंबर वाले वाहनों मे अनाज की ढूलाई की जा रही है, इसके अलावे उपरोक्त योजनाओं के तहत लाभुकों को 1 रु प्रति किलोग्राम के दर से सरकारी अनाज उपलब्ध करने का प्रावधान है, जबकि राशन डिलरों के द्वारा लाभुकों से दुगुना कीमत यानी 2 रु प्रति किलोग्राम वसूला जा रहा है, हैरानी करने वाली बात यह है कि इन क्षेत्रों मे बिना नंबर अथवा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर परिवहन करने के आड़ मे कालाबाजीरी को अंजाम दिया जा रहा है,
उदाहरण के तौर पर सोनुआ स्थित सरकारी गोदाम से JH05Q5383 नंबर वाले एक ट्रेक्टर से अनाज परिवहन करने की बात सामने आई है, जबकि यह वाहन नंबर पेशन प्रो दो पहिया वाहन के होने की जानकारी मिली है, जो कि जमशेदपुर मानगो निवासी किसी मोनाजिर आलम के नाम से पंजीकृत इस संबंध मे सम्बंधित परिवहन अभिकर्ता संभु स्वाईं से पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहीर की एवं मेरे नाम काम आवंटित हूआ, पर कार्य को पेटी कोटेक्ट के तहत किसी और को दिया गया है, एवं इसे लेकर जानकारी एकत्रित करेंगे!
नामोडीह के पहाड़िया टोला को जोड़ने वाली बीस वर्ष पुरानी सड़क जर्जर, ग्रामीण कर रहे सरकार, प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से जल्द मरम्मत की मांग
Mohit Kumar दुमका : ज़िले के गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी पंचायत के अंतर्गत नामोडीह के पहाड़िया टोला को सालदाहा सड़क...