जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। यह योजना सरकार द्वारा पेंशन की समय सीमा 60 से घटाकर 50 वर्ष करने को लेकर आयोजित की गई। बताते हैं कि प्रखंडवार 20 से 22 फरवरी तक शिविर लगाकर लोगों को इस योजना का साथ जोड़ना है। वहीं 22 के बाद घर-घर जाकर सर्वे के माध्यम से लाभुकों को जोड़ा जाएगा।
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने प्रखंड कार्यालय में गुब्बारा उड़ाकर शिविर का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।