जमशेदपुर के टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन (Tata Motors Workers Union) और आरके सिंह फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में संस्थापक जमशेदजी टाटा की जयंती के मौके पर यूनियन परिसर में रक्तदान शिविर (Blood Donation) का आयोजन किया गया। बता दें कि 2 मार्च को झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने यूनियन परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान रक्त वीरों को सम्मानित किया था।
इधर 3 मार्च को टाटा स्टील के संस्थापक की 150 वीं जयंती के अवसर पर यूनियन परिसर में विशाल रक्तदान शिविर में कंपनी के कर्मचारियों के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भी अपना रक्तदान किया। यूनियन के महामंत्री आर के सिंह ने कहा कि टाटा जी का सपना था कि हर क्षेत्र में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और शहर ही नहीं पूरे देश, विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ें। उनकी ही सोच का परिणाम आज के रक्तदान शिविर में देखने को मिल रहा है। कहा कि 2000 से ज्यादा की संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। उन्होंने कंपनी के सभी कर्मचारियों अधिकारियों सहित शहर वासियों का आभार प्रकट किया।