जादूगोड़ा
जादूगोड़ा के इतिहास में पहली बार थाना परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बल के जवानों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से लगाये गए इस शिविर में 45 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी पहुंचे।
सबसे पहले युवा भारत फाउंडेशन के चेयरमैन रितेश राज की माता स्व मीना देवी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक समादेष्टा विजय नारायण तिवारी, जादूगोड़ा अंचल के पुलिस निरीक्षक इंद्र देव राम एवं जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया। इसके बाद सभी लोगों ने स्व मीना देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद रितेश राज ने सभी अतिथियों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
मौके पर रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए जादूगोड़ा थाना प्रभारी ने कहा कि जादूगोड़ा थाना के इतिहास में पहली बार इस प्रकार के रक्तदान शिविर का आयोजन किसी स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना तो है ही साथ ही जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करना भी है। कोरोना काल में जिस प्रकार रक्त की कमी हुई थी लोगों ने उस त्रासदी को देखा है। इसलिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को चाहिए की स्वयं रक्तदान के लिए आगे आएं। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं को चाहिए की वे लोग ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जानकारियों का आभाव है, जागरूकता अभियान चला कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करें।
सहायक समादेष्टा विजय नारायण तिवारी ने कहा कि रक्तदान से हम किसी का जीवन तो बचा ही सकते हैं साथ ही और लोगों को भी इस नेक काम के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने एमजीएम ब्लड बैंक की सराहना करते हुए कहा कि ये एकमात्र ऐसा ब्लड बैंक है जो सुदूर गावों में भी कैंप करती है साथ -साथ आसानी से जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाती है।
पुलिस निरीक्षक इंद्र देव राम ने अधिक से अधिक युवाओं को इस अभियान से जोड़कर ऐसे लोक कल्याण के कार्यक्रम का व्यापक प्रचार -प्रसार की बात कही। इसके बाद जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा, अवर पुलिस निरीक्षक सलीम आलम तथा संतोष कुमार चौबे ने प्रथम रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने पूर्व विधायक सह भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी भी पहुंचे। शाम के पांच बजे तक चले इस शिविर में केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों, जवानों, झारखंड पुलिस के जवानों समेत स्थानीय लोगों ने बढ़ -चढ़कर रक्तदान किया।
इस शिविर में डुमरिया थाना प्रभारी विनोद कुमार टुडू, इंस्पेक्टर सतीश कुमार, भाजपा के एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह मुंडा, समाज सेवी राजेश कैवर्त, सुकुमार लोकनाथ सिंह, मुसाबनी के जिला परिषद बुद्धेश्वर मुर्मू , डोली मुखी, अर्चना सिंह, एसआई आशीष बरनवाल, आशीष गुप्ता, रोशन मोनू , प्रिंस, अनिता, विवेक, उज्जवल, विशाल, सनी, दीपक के अलावा ब्लड बैंक से डॉ विभूति भूषण चौधरी, हुश्ने आरा, संजय कुमार, राजेश कुमार, पूनम, शबनम बारा, वंदना करवा, दिव्या कुमारी, सुधाकर सोरेन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।