जादूगोड़ा
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय की जादूगोड़ा शाखा द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर सात दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन अध्यात्मिक मेला का आयोजन किया जा रहा है। द्वादश मेला का आयोजन जादूगोड़ा के नवरंग मार्केट स्थित ब्रह्मकुमारी शाखा कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। इस अवसर पर माउंट आबू मुख्यालय से विशेष रूप से निर्मित कर भेजे जा रहे भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के सभी लोग उसी रूप में दर्शन कर सकेंगे जिस रूप में वो अपने मूल स्थानों पर स्थापित हैं ।
केंद्र की संचालिका संजू बहन ने बताया कि यह कार्यक्रम भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 24 फ़रवरी को भव्य शोभा यात्रा से होगी, जो सुबह 9 बजे आरंभ होकर पूरे नगर क्षेत्र की परिक्रमा करेगी। इसके बाद सुबह 11 बजे से मेला स्थल पर विधिवत मेला का उद्घाटन कार्यक्रम होगा।
इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय के वक्ताओं द्वारा चित्रों के माध्यम से राजयोग का मानव जीवन में होने वाले महत्व पर प्रकाश डाला जायगा। आगामी 1 मार्च को दोपहर 3 बजे से बाबा अमरनाथ के बर्फानी शिवलिंग को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा जायगा। इसके अलावा प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 9 बजे एवं संध्या 6:30 से 7:30 बजे तक महा आरती का भव्य कार्यक्रम भी चलता रहेगा। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन 3 बजे से भजन, प्रवचन, नृत्य -संगीत एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा।
इस मौके पर अलका बहन, बीके शिबानी बहन, आभा बहन, कीर्तन भाई भी संजू बहन के साथ उपस्थित थे।
इस पूरे कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं के अलावा मारवाड़ी युवा मंच जादूगोड़ा शाखा पूरी तरह से आयोजन को भव्य बनाने में लगी हुई हैं। मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सचिव शुभम बजाज, वरिष्ठ सदस्य वर्धमान गुप्ता की टीम ने पूरे जादूगोड़ा क्षेत्र में भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है। वहीं शुभम बजाज ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच जादूगोड़ा शाखा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता पूरे जोश के साथ इस अध्यात्मिक एवं जीवन दर्शन से जुड़े कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
ब्रह्मकुमारी जैसी संस्था के कार्यक्रम में जुड़ना युवा मंच का सौभाग्य, कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा मंच : रोहित अग्रवाल
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय जादूगोड़ा शाखा द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन सह अध्यात्मिक मेला की सफलता के लिए मारवाड़ी युवा मंच जादूगोड़ा शाखा ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष रोहित अग्रवाल एवं सचिव शुभम अग्रवाल, दीप राज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश कांवटिया, अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य वर्धमान गुप्ता ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय जादूगोड़ा शाखा की संचालिका अंजू बहन से मुलाकात की और मंच द्वारा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों और तैयारीयों से उन्हें अवगत करवाते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
नयी कमिटी के गठन के साथ ही मारवाड़ी युवा मंच जादूगोड़ा शाखा ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए अग्रणी मानी जाने वाली इस संस्था के कार्यकर्ताओं ने जादूगोड़ा क्षेत्र में आयोजित हो रहे इस अध्यात्मिक कार्यक्रम की सफलता के लिए बाकायदा कार्ययोजना बना कर उसका क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया है।
मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल एवं सचिव शुभम अग्रवाल ने बताया कि समाज में आज के समय में वैचारिक उत्थान की बहुत आवश्यकता है। ऐसे अध्यात्मिक कार्यक्रम लोगों को सकारात्मक दिशा में ले जाने का एक महत्वपूर्ण जरिया हैं।
मारवाड़ी युवा मंच आज के समय में समाज सेवा के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्थाओं में शुमार है। हमारा उद्देश्य समाज के हर जाति, हर वर्ग के लोगों की सहायता करना है।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज के लोगों में जागरूकता तो आएगी ही साथ अध्यात्म की और भी लोगों का झुकाव होगा और वैचारिक रूप से भटके हुए लोगों को दिशा भी मिलेगी।