केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति जमशेदपुर की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में साकची के उत्कल एसोसिएशन सभागार में हुई। बैठक में समिति के तमाम पदाधिकारियों के संग शहर के 187 लाइसेंसी अखाड़ा समिति एवं 6 गैर लाइसेंसी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष व सदस्य शामिल हुए।
इस बैठक में सर्वसम्मति से रामनवमी महोत्सव को पूरे भव्य रूप में मनाने एवं अखाड़ा जुलूस भव्य रूप से निकालने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि शहर के अलग-अलग अखाड़ा से भव्य जुलूस निकाली जाएगी। बैठक में तय किया गया कि अखाड़ा समिति अपने क्षेत्र में बैठक कर शांतिपूर्ण अखाड़ा जुलूस निकालने हेतु रूपरेखा बनाएंगे। बैठक में रामनवमी महोत्सव के सफल आयोजन में जिला प्रशासन के सकारात्मक सहयोग से शांतिपूर्ण और भव्य जुलूस निकालने पर कार्ययोजना भी बनाई गई। इस दौरान तय किया गया कि इस बार शहर में रामनवमी महोत्सव 9 अप्रैल 2024 से प्रारंभ होकर विजयदशमी 18 अप्रैल 2024 को संपन्न होगी।