जमशेदपुरः छोटानागपुर रेंज के आईजी (IG) बनने के बाद पहली बार अखिलेश झा जमशेदपुर पहुंचे। यहां एसएसपी कार्यालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान कोल्हान डीआईजी (DIG) अजय लिंडा, सिटी एसपी मुकेश लुनायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
इसके बाद श्री झा ने कानून और विधि व्यवस्था को लेकर एसएसपी कार्यालय में बैठक की। बैठक में कोल्हान डीआईजी और एसएसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। आईजी ने वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा की वहीं कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाते हुए अपराध और उससे जुड़े अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।