आसन्न लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर के रवि कुमार जमशेदपुर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में उपायुक्त अनन्य मित्तल, डीडीसी मनीष कुमार के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में उन्होंने बूथ स्तर पर किस तरह से तैयारी की जा रही है, उसकी जानकारी ली साथ ही उन्होंने मतदान केंद्रों और बूथों में भी जाकर स्थिति की जायजा लिया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जमशेदपुर में चुनाव को लेकर जो तैयारी की जा रही है, उससे वे संतुष्ट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान बूथों पर ही होती है, इसलिए उसकी भी जमीनी स्तर पर जाकर जायजा ले रहे हैं। कहा कि इस बार बुजुर्गों को लाने ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा गर्मी को देखते हुए पानी और बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।