जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा का एक दिवसीय जिला सम्मेलन का आयोजन भुइयांडीह अतिथि भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता इस सम्मेलन का उद्घाटन झारखंड राज्य के दफादार, चौकीदार, पंचायत के राज्य अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां भी मौजूद थे। जिला सम्मेलन में सर्वसम्मति से 9 सूत्री प्रस्ताव पारित कर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को संबोधित मांगपत्र उपायुक्त को सौंपा गया। मांगपत्र के जरिए इन मांगों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई।
जिला सम्मेलन में सर्वसम्मति से 9 सूत्री पारित प्रस्ताव में 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार दफादार के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने का आदेश देने, झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 के आलोक में 100 से 120 आवासीय घरों पर बीट सृजित करने और सेवा विमुक्त सभी चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान करने देने की मांग की है।