जादूगोड़ा
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय जादूगोड़ा शाखा द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किये जाने वाले सात दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन अध्यात्मिक मेला में केंन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जादूगोड़ा इकाई के वरीय समादेष्टा हरिओम गांधी एवं संरक्षका प्रमुख रुपाली गांधी एवं मुसाबनी की प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंची। वहां उनकी आगवानी जादूगोड़ा केंद्र की संचालक संजू बहन एवं आभा बहन ने की। इसके बाद सभी अतिथियों ने संध्या आरती में भाग लिया एवं भारत के अलग -अलग स्थानों पर स्थापित द्वादश ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति का दर्शन पूजन किया।
ब्रह्मकुमारी की जादूगोड़ा केंद्र के सदस्यों के बच्चों ने स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। संजू बहन एवं आभा बहन ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वरीय समादेष्टा हरिओम गांधी ने ब्रह्मकुमारी की जादूगोड़ा शाखा द्वारा आयजित किये जा रहे इस सात दिवसीय महोत्सव को जीवन दर्शन का पूरा पैकेज प्रोग्राम बताया। उन्होंने कहा कि आम तौर पर लोगों की ये धारणा होती है की यदि किसी धार्मिक शिविर में चले गए तो जीवन से संन्यास की ओर बढ़ जाएंगे, मगर ब्रह्मकुमारी ही ऐसी संस्था है जो जीवन से विरक्त हो चुके या भटके हुए लोगों को बड़ी सुगमता से मार्ग दिखाती है। जिसमें ये सिखाया जाता है कि बिना संन्यास लिए अथवा चोला धारण किये भी धर्म का पालन किया जा सकता है और अपने साथ -साथ मानव मात्र का भी कल्याण किया जा सकता है। सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए कोई विशेष समय नहीं निकालना पड़ता। आप रोजमर्रा के काम करते -करते भी अपने साथ आस -पास के लोगों को भी सही राह दिखा कर उनके जीवन को सार्थक दिशा दे सकते हैं। उन्होंने पंडाल में उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों से इस कार्यक्रम का पूरा -पूरा लाभ उठाने की अपील की।
सी आई एस एफ की महिला शाखा संरक्षक की प्रमुख रुपाली गांधी ने कहा की ब्रह्मकुमारी में प्रवेश करने से ही जीवन की आधी दुविधाओं का अंत हो जाता है। अपने जीवनकाल में मैंने कई ऐसे लोगों को देखा है जिनके जीवन को इस संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद दिशा मिली है। आज के समय में नेत्रहीन लोग भी अपने जीवन को बेहतर तरह से जी रहे हैं तो फिर जब हमारे पास इतना सुगम माध्यम उपलब्ध है तो हमें इसका पूरा -पूरा लाभ उठाना चाहिए।
मुसाबनी की प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने कहा की ब्रह्मकुमारी के कार्यक्रम में शामिल होना ही काफी गौरव की बात है। यही एकमात्र ऐसी संस्था है जो बिना किसी बंधन के लोगों को प्रशिक्षित कर अपने ढंग से जीवन जीने की आज़ादी देती है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी समाज निर्माण के लिए काम करने की पूरी प्रयोगशाला है। इस संस्था ने समाज को नयी दिशा दी है वहीं लोगों को ध्यान और योग का सही मतलब समझाया है।
इस कार्यक्रम में कृतिका महापात्रा, अंजू बहन, कीर्तन भाई, गंगोत्री बहन, रणजीत भाई, शिव कुमार भाई, रोहित अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन आभा बहन ने किया।