जमशेदपुर : धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों (Doctors) पर वीडियो एलबम (Video Album) का निर्माण किया जा रहा है। इस एलबम का नाम ‘धरती के भगवान’ रखा गया है, जिसे शहर के कलाकारों द्वारा तैयार किया जा रहा है। चिकित्सक दिवस ([Doctor’s Day) के मौके पर इसे रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है। मंगलवार को इस एलबम का पोस्टर साकची में जारी किया गया। इस गीत को झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गाया है। इससे पूर्व अजीत अमन रतन टाटा पर भी गीत गा चुके हैं, जिसे देशभर में काफी सराहा गया था। वहीं इसके प्रोड्यूसर जीवन ज्योति फिजियोथेरेपी सेंटर के संचालक डा. गौतम भारती ने कहा कि पहली बार इस तरह का एलबम शहर के युवाओं द्वारा तैयार किया जा रहा है, जो काफी पसंद आएगा। इस एलबम को 30 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। पोस्टर जारी करने के मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट डा. गौतम भारती, गायक अजीत अमन, मनोज पांडे, आलोक राज सिंह, दीपक लकड़ा आदि उपस्थित थे।
अलबम में दिखेंगे शहर के कई बड़े डॉक्टर
इस अलबम (Album) को तैयार करने में घाटशिला निवासी अवनीश श्रीवास्तव का भी अहम भूमिका है। वे फिलहाल बेंगलुरु में नेहीश साफ्टवेयर सोल्यूशन कंपनी में चेयरमैन हैं। इस एलबम में शहर के कई बड़े डाक्टर सेवा-भाव करते दिखेंगे। एलबम के डायरेक्टर सूर्या सिंह हेम्ब्रम व असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज पांडे ने कहा कि इस एलबम में शहरभर के लगभग आधे दर्जन से अधिक चिकित्सकों को दिखाया गया है। इस एलबम के डीओपी सोलेमन दास हैं।
अलबम तैयार करने वाली टीम
गायक : अजीत अमन
डायरेक्टर : सूर्या सिंह हेम्ब्रम
प्रोड्यूसर : डा. गौतम भारती
डीओपी : सोलेमन दास
सहयोग : अवनीश श्रीवास्तव (इंजीनियर), मनोज पांडे (समाजसेवी) विवेक सिंह (पूर्व सैनिक), आलोक राज सिंह (शिक्षक), चुनचुन मिश्रा (रेलवे कर्मचारी), दीपक मिश्रा व दीपक लाकड़ा।