जमशेदपुरः सीएनजी (CNG) से चलने वाले टेंपो को सीएनजी मिलने में काफी परेशानी हो रही है। सीएनजी नहीं मिलने के कारण टेंपो दो दिनों से पंप में खड़े हैं। ड्राइवर और मालिकों ने पंप में ही अपना डेरा जमा लिया है। इसी से उनकी आजीविका चलती और 48 घंटे से गाड़ी न चलने के कारण उनके सब्र का बांध टूट गया और वे आक्रोशित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा के नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और टेंपो मालिकों और ड्राइवरों का हाल जाना।
ऑटो मालिकों ने बताया कि हम लोग रात दिन पंप में ही रहकर सीएनजी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी सीएनजी नहीं मिला। इस कारण टेंपो खड़ी हो गई है। कई ऐसे टेंपो हैं, जो बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने का काम करते हैं। कुछ ऑटो स्थायी तौर पर जुड़े हुए हैं। सीएनजी न मिलने के कारण अब उन्हें रोजगार छूट जाने का डर सता रहा है। टेंपो मालिकों का कहना है कि सभी ने सरकार की बात को मानकर अपने डीजल और पेट्रोल ऑटो को कौड़ी के भाव में बेचकर सीएनजी वाली टेंपो को यह सोचकर खरीदा था की कम कीमत में अधिक मुनाफा होगा और सरकार का सहयोग भी टेंपो मालिकों और ड्राइवरों को मिलता रहेगा। लेकिन अब सभी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सही समय में सीएनजी नहीं मिलने के कारण टेंपो खड़ी हो जा रही है, जिसके चलते बैंक की किस्त भी समय पर जमा करने में परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन दिन सीएनजी की कीमत आसमान छू रही है। आज से आठ माह पूर्व ऐसी ही समस्या हुई थी तो टेंपो चालकों ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन किया था। उसके बाद स्थिति सामान्य हो गई थी, लेकिन पुनः फिर से एक बार सीएनजी नहीं मिलने के कारण समस्या उत्पन्न हो गई है।
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने उपायुक्त से इस समस्या को कम करने की दिशा में पहल करने को कहा, ताकि बेरोजगार टेंपो चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट नहीं आ पाए। विकास सिंह ने कहा सरकार का मापदंड मानकर टेंपो चालकों ने सीएनजी की गाड़ियां बैंक से कर्ज लेकर खरीदा, जिसका खामियाजा अब इन लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति सामान्य नहीं हुई तो सीएनजी टेंपो के साथ उपायुक्त कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, गोपाल यादव, संदीप शर्मा, नरेश रजक, कृष्णा, शंकर कुमार यादव, मोहम्मद सदाम, संतोष कुमार, पप्पू खान, शारिक खान, बालकृष्णा यादव, संतोष साहू, नजर एकबाल, मोहम्मद उस्मान, पंकज प्रमाणिक, मोहम्मद मुख्तार, सोना, पिंटू गुप्ता, प्रकाश रजक, सुशील साहू, नित्या मिश्रा, रामजतन शर्मा आदि उपस्थित थे।