जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भादूडीह, सातनाला, पटमदा और माधवपुर होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा तक सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहित जमीन का 4 वर्ष बीत जाने के बावजूद मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसे लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है वे खेती बाड़ी कर अपना गुर्जर बसर करते हैं और खेती वाली जमीनों को सरकार द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अधिकृत किया गया है।
इसे लेकर लोग वर्षोंं से दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला। भाजपा नेता विमल बैठा ने सरकार की इस लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ क्षेत्र के विधायक एवं जनप्रतिनिधि और सरकार को निशाना साधते हुए कहा की ग्रामीणों को अपने ही जमीन के पैसों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। सरकार इस पर जल्द निर्णय नहीं लेती है, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।