पश्चिमी सिंहभुम के जिला मुख्यालय चाईबासा में आज प्रधान मंत्री पोषण योजना के तहत टाटा स्टील के सौजन्य से केंद्रीयकृत रोसोई का झारखण्ड सरकार की मंत्री जोबा माझी , सांसद गिता कोड़ा एवं विधायक के संयुक्त करकमलो से शुभारम्भ हो गया , इस केंद्रीयकृत रोसोई से जिले के आठ प्रखंडो के 700 विद्यालयों में पढ़ रहे लगभग 20 000 बच्चों तक डिब्बा बंद गरमा गरम खाना पहुँचाया जायेगा , मिली जानकारी के अनुसार टाटा स्टील ने अन्ना फाउंडेशन के साथ मिलकर इसके संचालन हेतु आगामी तीन वर्षों के लिए पश्चिमी जिला प्रशासन के साथ MOU किया है ,
इस कड़ी में आज इस केंद्रीयकृत रोसोई का शुभारम्भ हो गया , वहीं इस इस सेंट्रल किचन को लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया गया है , जिसके तहत टाटा स्टील के द्वारा सम्पूर्ण खर्च का वहन करते हुए 5 करोड़ 29 लाख रूपये भवन निर्माण एवं चार करोड़ 71 लाख रूपये अन्य मदों में किया गया है , उद्घाटन के इस मौके पर मंत्री जोबा मांझी , सांसद गीता कोड़ा एवं दिपक बिरुआ ने संयुक्त रूप टाटा स्टील के इस शुभ कार्य को लेकर काफी सराहना की