Sanjay Sharma
चांडिल : कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चांडिल मुरी रेलखंड के लेटेमदा स्टेशन के समीप केबिन ईचाडीह में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। घटना गुरुवार तड़के 3:30 बजे की है। बताया जा रहा है की हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही हाथी की मौत हो गई।
ट्रेन से टकराने के बाद हाथी दूर जा गिरा और बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे पोल पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण अन्य ट्रेनों का आवागमन वाधित हो गया। रेलवे लाइन की मरम्मत करने के लिए विभाग के कर्मचारियों ने घंटों मशक्कत की। करीब 4 घंटों के बाद ट्रेन सेवा सामान्य हुई। ट्रेन से टकराकर हाथी की मौत की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही हजारों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच। मृत हाथी को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई। वन अधिकारियों ने बताया कि मृत हाथी का मेडिकल टीम द्वारा अंत्य परीक्षण के बाद उसे दफना दिया जाएगा।