K. Durga Rao
राजनगर : सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर लेकड़ाकोचा मोड़ के समीप बुधवार को एक स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी। इस घटना में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि स्कूटी संख्या (जेएच 05 सीडबल्यू 7291) ट्रेलर के नीचे फंस गई। मृतक के पास से एक वोटर आईडी बरामद की गई जिससे उसकी पहचान कमलपुर के काशमार गांव निवासी सुवेंदु तिवारी (27) के रूप में की गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी व ट्रेलर सहित सहित शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुवेंदु तिवारी चाईबासा की ओर से स्कूटी से जमशेदपुर लौट रहा था। इसी दौरान टाटा से चाईबासा की ओर जा रही ट्रेलर से लेकड़ाकोचा मोड़ पर भिड़ंत हो गई। सूचना पर 108 एम्बुलेंस से घायल को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
खड़े टेलर से टकराई बाइक, दो युवक घायल
गम्हरिया : टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया स्थित नर्सिंग होम के समीप सड़क किनारे खड़े टेलर से बाइक टकरा जाने से बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। इसमे एक युवक को गंभीर चोटें आई है, जबकि दूसरे युवक को सिर पर हल्की चोट आई। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों द्वारा टेम्पो के माध्यम से घायल युवकों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गम्हरिया से टायो कॉलोनी जा रहे थे। इसी दौरान नर्सिंग होम के समीप सड़क किनारे खड़े टेलर से जा टकराए। बताया जाता है कि दोनों युवक टायो कॉलोनी के रहने वाले हैं।