Mohit Kumar
दुमकाः झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने दुमका लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे को उन्होंने अपना नामांकन पत्र सौंपा। नलिन सोरेन के नामांकन के समय मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्थानीय विधायक सह राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन के साथ ही कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नलिन सोरेन हमारे मज़बूत प्रत्याशी हैं और इनकी जीत भी सुनिश्चित है। पूछे गए सवाल कि अपनों के ही बीच चुनाव लड़ रही सीता सोरेन भी सोरेन परिवार से हैं, के जवाब में कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एक बड़ी पार्टी, बड़ा परिवार हैं। साथ ही उन्होंने ने कहा कि बीजेपी तोड़ने का काम कर रही है। उनके पास अपना उम्मीदवार नहीं है।