दुमका : विश्वप्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ दरबार में महाशिवरात्रि की धूम रही। इस पावन अवसर पर फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में भोले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। आस्था के इस दरबार में सुबह मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। आज भगवान शिव और माता पार्वती का विवाहोत्सव है। ऐसे में बाबा के हर भक्त दर्शन पूजन करने को आतुर नजर आ रहे हैं। बासुकीनाथ धाम में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाता है। जिस प्रकार हिंदू धर्म में वर वधू का वैवाहिक कार्यक्रम होता है ठीक उसी प्रकार बासुकीनाथ धाम में शिव पार्वती का विवाह सम्पन्न होता है।
आज देर रात मंदिर परिसर से आकर्षक झांकी के साथ शिव बारात निकलेगी और नगर भ्रमण के साथ वापस पार्वती मंदिर में आकर रुकेगी तथा शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाएगा और ठीक इसके अगले दिन मर्याद एवं घूंघट की रस्म अदा की जाएगी और भोलेनाथ के बारातियों को विदा किया जाएगा।